औषधीय गुण वाले प्रतिबंधित अर्जुन पेड़ की अवैध कटाई

औषधीय गुण होने की वजह से शासन ने अर्जुन (कहुआ) वृक्ष की कटाई पर प्रतिबंध लगा दिया है। बालोद जिले के गुण्डरदेही क्षेत्र में इस पेड़ की अवैध रूप से धड़ल्ले से कटाई हो रही है। पुनीत राम सेन (पत्रकार) बालोद। औषधि गुण होने की वजह से शासन ने अर्जुन (कहुआ) वृक्ष की कटाई परपढ़ना जारी रखें “औषधीय गुण वाले प्रतिबंधित अर्जुन पेड़ की अवैध कटाई”

साजा पंचायत के लोग जर्जर सड़क से हलाकान

गुंडरदेही। आजादी के दशकों बीतने के बाद भी साजा पंचायत के लोग पक्की सड़क के लिए तरस रहे हैं। चार सौ आबादी वाले इस गांव में पक्की सड़क निर्माण के लिए लोग बाट जोह रहे है। की बात करती है लेकिन धरातल पर ऐसा कुछ नहीं है। सबके दावे जमीन पर आते-आते खोखले हो जातेपढ़ना जारी रखें “साजा पंचायत के लोग जर्जर सड़क से हलाकान”

चिखली में अवैध शराब की बिक्री जोरों पर

अजय अग्रवाल (पत्रकार) डौंडी। विकासखंड के ग्राम चिखली के ग्रामीण और खासकर महिलाएं गांव में अवैध देसी शराब और महुआ से बनी कच्ची शराब के खुलेआम बिक्री से हताश और परेशान हो चुके है।ग्राम चिखली के बाजार पारा, प्राइमरी स्कूल के पीछे, बरगद पेड़ के पास, ग्राम साल्हे जाने वाले मार्ग के समीप, नालीपारा मेंपढ़ना जारी रखें “चिखली में अवैध शराब की बिक्री जोरों पर”

1932

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान में भारी वित्तीय अनिमियतता की जांच कर दोषियों कड़ी कार्यवाही करने कलेक्टर रायपुर, पुलिस अधीक्षक रायपुर, जिला पंचायत समिति और सांसद सुनील सोनी को सौंपा ज्ञापन। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान योजनान्तर्गत ग्राम सेरीखेड़ी स्थित मल्टीयूटीलिटी सेंटर में व्याप्त भ्रष्टाचार व अनियमितता की जांचकर दोषियों के ऊपर मामला दर्ज करपढ़ना जारी रखें “1932”

विधायक अनिता योगेन्द्र ने दी स्कूलों को सौगात

“विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने दी विभिन्न शासकीय विद्यालयों में अतिरिक्त कक्ष की सौगात” “धरसीवां विधायक अनिता योगेन्द्र ने किया विभिन्न शासकीय विद्यालयो में 1 करोड़ 10 लाख के अतिरिक्त कक्ष और मरम्मत कार्य का भूमिपूजन” दुर्गा बंजारे (पत्रकार) रायपुर /धरसीवां। धरसीवा विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा के द्वारा आज ग्राम पंचायत बाना, चिखली, सेड़ीखेड़ी, धनेली,पढ़ना जारी रखें “विधायक अनिता योगेन्द्र ने दी स्कूलों को सौगात”

कहां हुई सूने मकान में सेंधमारी की वारदात

दुर्गा बंजारे (पत्रकार) रायपुर। चोरों ने एक बार फिर सूने मकान में सेंधमारी की वारदात को अंजाम दिया है। जहां से शातिर बदमाशों ने लाखों के सोने-चांदी के गहने और नगदी पार कर दी। जानकारी के अनुसार एक महीने बाद पीड़ित की बेटी की शादी है। ऐसे में शंका की सुई परिचित पर लटक रहीपढ़ना जारी रखें “कहां हुई सूने मकान में सेंधमारी की वारदात”

मुख्यमंत्री की घोषणा पर हुआ अमल, किसान के खेत में लगाया गया सोलर पंप

फिरोज अहमद खान (पत्रकार) बालोद। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा जिले में आयोजित भेंट मुलाकात के दौरान किए गए घोषणा के अनुरूप भोलाराम साहू के खेत में अब सिंचाई हेतु 05 एचपी का सोलर पंप स्थापित कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि जिले के गुण्डरदेही विकासखंड के ग्राम पेण्ड्री में भोलाराम साहू के पासपढ़ना जारी रखें “मुख्यमंत्री की घोषणा पर हुआ अमल, किसान के खेत में लगाया गया सोलर पंप”

डोंडी जैन संघ की ओर अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर प्रवचन सभा का आयोजन

ओम गोलछा (पत्रकार) डौंडी। परम पूज्य परम श्रद्धेय सरलमना तपोनिधि मौनसाधिका श्री कीर्ति जी महाराज आदि ठाणा-5 के पावन सान्निध्य में अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर प्रवचन सभा का आयोजन जैन स्थानक भवन में किया गया। सर्वप्रथम मंगलाचरण से प्रवचन का शुभारंभ मधुर व्याख कीर्ति जी महाराज ने अक्षय तृतीया पर भगवान ऋषभदेव केपढ़ना जारी रखें “डोंडी जैन संघ की ओर अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर प्रवचन सभा का आयोजन”

ढाबों और होटलों में खुलेआम हो रहा है मदिरापान

दिनेश वर्मा (पत्रकार) बालोद। बालोद जिले में स्टेट हाइवे और नेशनल हाईवे पर राजहरा और डौंडी थाना क्षेत्रांतर्गत होटलों और ढाबों में आबकारी विभाग की निष्क्रियता के कारण खुलेआम बिना किसी डर और खौफ के शराब पीने पिलाने की व्यवस्था होटलों एवं ढाबा संचालकों के द्वारा मदिरा प्रेमियो को दी जा रही है। गौरतलब हैपढ़ना जारी रखें “ढाबों और होटलों में खुलेआम हो रहा है मदिरापान”

जंगली हाथियों के उत्पात से निजात दिलाने मिली डौंडी ब्लॉक को रौशनी की सौगात

अजय अग्रवाल (पत्रकार) डौंडी। महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया की मंशा अनुरूप एवं जिला कलेक्टर कुलदीप शर्मा के दिशा निर्देश पर जिला खनिज न्यास निधि से बालोद जिले के डौंडी ब्लॉक में बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में प्रकाश व्यवस्था, साफ एवं स्वच्छ जल की आपूर्ति हेतु फिल्टर प्लांट,पढ़ना जारी रखें “जंगली हाथियों के उत्पात से निजात दिलाने मिली डौंडी ब्लॉक को रौशनी की सौगात”

डौंडी ब्लॉक में दो लोग फांसी के फंदे से लटके मिले

अजय अग्रवाल (पत्रकार) डौंडी। डौंडी थाना क्षेत्रांतर्गत दो अलग अलग गावों में युवकों के शव फंदे पर लटके पाए जाने से डौंडी नगर सहित आसपास के इलाके में गुरुवार को हड़कंप मचा हुआ था। मिली जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत अवारी के अंतर्गत आने वाले ग्राम लिम्हाटोला में डौंडी निवासी एक व्यापारी के खेत में सुबहपढ़ना जारी रखें “डौंडी ब्लॉक में दो लोग फांसी के फंदे से लटके मिले”

डौंडी के 117 गांवों में विशेष ग्राम सभाओं का होगा आयोजन

अजय अग्रवाल (पत्रकार), डौंडी। जनपद पंचायत डौंडी के अधिनस्थ समस्त 62 पंचायतों के सभी 117 गांवों में विशेष ग्राम सभा का आयोजन 14 अप्रैल से 25 अप्रैल तक किया जाएगा। जनपद सीईओ अविनाश ठाकुर ने बताया कि शासन के दिशा निर्देश एवं जिला पंचायत सीईओ रेणुका श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में ब्लॉक की समस्त ग्राम पंचायतोंपढ़ना जारी रखें “डौंडी के 117 गांवों में विशेष ग्राम सभाओं का होगा आयोजन”

डौंडी की नाबालिग से बिलासपुर में दुष्कर्म

अनजान नम्बर से हुई थी पहचान। आरोपी को दस साल जेल। अजय अग्रवाल (पत्रकार), डौंडी। केश कुमार पात्रे, विशेष न्यायधीश (पॉक्सो) बालोद (छ.ग.) के द्वारा आरोपी भुनेश्वर कोसले पिता प्रहलाद कोसले, उम्र 20 वर्ष, साकिन कपिस्दा, थाना बम्हनीडीह, जिला जांजगीर चांपा (छ.ग.) को भा.द.वि. की धारा 376 व संरक्षण अधिनियम की धारा 4 के आरोपपढ़ना जारी रखें “डौंडी की नाबालिग से बिलासपुर में दुष्कर्म”

अवैध रूप से लकड़ी कटाई जोरों पर, विभाग मौन

गुण्डरदेही। ग्रामीण अंचल में इन दिनों फसल कटाई के बाद खेतों में कीमत पेड़ों की लकड़ियों की कटाई जोरों पर चल रही है। लकड़ी कोचिए किसानों से सस्ते दामों में लकड़ी लेकर आरा मिलों में बेचकर ऊंचे दाम कमा रहे है। फसल कटाई के बाद लकड़ी तस्कर सक्रिय हो गए हैं। किसानों से संपर्क करपढ़ना जारी रखें “अवैध रूप से लकड़ी कटाई जोरों पर, विभाग मौन”

कच्चे माइंस की ब्लास्टिंग और उड़ने वाली धूल से लोग परेशान

अजय अग्रवाल (पत्रकार). डौंडी। ब्लॉक के अंतिम छोर और कांकेर जिले की सरहद से लगे ग्राम पुसावड़ की स्टेट हाईवे पर बसी बस्ती के ग्रामीण कांकेर जिले की कच्चे माइंस में होने वाली ब्लास्टिंग, माइंस में चलने वाली ट्रकों से त्रस्त हो चुके है। मुख्य मार्ग पर स्थित बस्ती की रहवासी संतोषी बाई गौर नेपढ़ना जारी रखें “कच्चे माइंस की ब्लास्टिंग और उड़ने वाली धूल से लोग परेशान”

भैंसबोड़ में नवनिर्मित रेलवे प्लेटफार्म का उद्घाटन 13 अप्रैल को

डौंडी। डौंडी ब्लॉक के ग्राम भैंसबोड़ में नवनिर्मित रेलवे प्लेटफार्म का उद्घाटन हेतु 13 को पहुंचेंगे कांकेर लोकसभा सांसद मोहन मंडावी। प्राप्त जानकारी अनुसार सांसद मोहन मंडावी के बालोद जिले के डौंडी ब्लॉक में तय दौरा कार्यक्रम में वे सर्वप्रथम 13 अप्रैल को प्रात 10 बजे डौंडी ब्लॉक के ग्राम भैंसबोड़ के लिए कांकेर सेपढ़ना जारी रखें “भैंसबोड़ में नवनिर्मित रेलवे प्लेटफार्म का उद्घाटन 13 अप्रैल को”

विद्युत लाइन में काम करते समय करंट की चपेट में आने से बिजलीकर्मी घायल

अजय अग्रवाल (पत्रकार), डौंडी। डौंडी ब्लॉक के वनांचल ग्राम बेलोदा में पंप लाइन में खराब एलटी लाइन का केबल बदलने के काम करने के दौरान ग्राम रमतरा निवासी चंदन साहू (35 वर्ष) बिजली तार में विद्युत प्रवाह शुरू हो जाने से बुरी तरह से झुलस गया और बिजली पोल से नीचे गिर गया। जिसके बादपढ़ना जारी रखें “विद्युत लाइन में काम करते समय करंट की चपेट में आने से बिजलीकर्मी घायल”

साईकिल मिलने की खुशी, चेहरे खिले

अजय अग्रवाल (पत्रकार), डौंडी। विकासखंड की ग्राम पंचायत घोटिया में संचालित संस्कार संस्कृत विद्यापीठ घोटिया की कक्षा नौवीं की चार छात्राओं को सरस्वती साइकिल योजना के तहत सायकल मिलने से छात्राओं के साथ साथ उनके अभिभावकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। शासन की योजना से प्राप्त साइकिल को समिति के डिप्टी डायरेक्टर अश्वनी साहू,पढ़ना जारी रखें “साईकिल मिलने की खुशी, चेहरे खिले”

सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी पोस्ट करने पर सख्त हुई जिला पुलिस

श्रीमती मंजू शर्मा (पत्रकार), बालोद। बेमेतरा के बिरनपुर घटना को लेकर छत्तीसगढ़ पुलिस अलर्ट मोड पर है। सोशल मीडिया पर झूठी खबरें और अफवाहें फैलाकर समाज में सांप्रदायिक दंगे और दहशत फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसे लेकर रायपुर, बिलासपुर, बालोद, कवर्धा, दुर्ग, बेमेतरा सहित कई जिलों में पुलिस प्रशासन ने आदेश जारीपढ़ना जारी रखें “सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी पोस्ट करने पर सख्त हुई जिला पुलिस”

सास को जान से मारने, गला घोंटने की कोशिश

अजय अग्रवाल, डौंडी। बालोद जिले में हत्या की कोशिश का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार डौंडी मुख्यालय से 12 किमी दूर ग्राम सिंघनवाही में कुमार सिंह चनाप ने अपनी सास सुमित्रा बाई से मारपीट कर गला दबा दिया था। जब पड़ोसियों ने ये सारा माजरा देखा तो दामाद वहांपढ़ना जारी रखें “सास को जान से मारने, गला घोंटने की कोशिश”

कीचड़ से सराबोर नर्राटोला के ग्रामीण

अजय अग्रवाल                       डौंडी। ब्लॉक के ग्राम पंचायत नर्राटोला के वार्ड क्र. 15 और 16 में गांवर पारा की गली में घरों से निकलने वाले पानी की निकासी हेतु नाली निर्माण नही होने से कीचड़ और गंदगी पसरी हुई है, जिससे गली से गुजरना दुभरपढ़ना जारी रखें “कीचड़ से सराबोर नर्राटोला के ग्रामीण”

बिगड़ैल नवाबों की दादागिरी

अजय अग्रवाल                       ट्रक ड्राइवर से अज्ञात लोगो ने की मारपीट, मामला हुआ दर्ज डौंडी। डौंडी थानाक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कामता मोड़ के पास भानुप्रतापपुर निवासी सत्यनारायण तिवारी के ट्रक क्रमांक सीजी 19 बीजी 2258 के चालक के साथ 09 और 10 अप्रैल के दरम्यानीपढ़ना जारी रखें “बिगड़ैल नवाबों की दादागिरी”

कलेक्टर ने ली वर्चुअल बैठक

कलेक्टर ने वर्चुअल बैठक लेकर आयुष्मान कार्ड के प्रगति की विस्तृत समीक्षा ली 20 अप्रैल तक शत प्रतिशत लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाने के दिए निर्देश बालोद। कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने आज संयुक्त जिला कार्यालय स्थित अपने कक्ष में वर्चुअल बैठक लेकर जिले में आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की।पढ़ना जारी रखें “कलेक्टर ने ली वर्चुअल बैठक”

खुले सरकारी गड्ढों की वजह से बच्चो की जान खतरे में

अजय अग्रवाल डौंडी। विकासखंड डौंडी के ग्राम पंचायत चिखली में सेग्रिगेशन शेड निर्माण के कालम हेतु लगभग चार से छह माह पूर्व खोदे गए दर्जन भर गड्ढे आज भी काम बंद होने के कारण जस के तस पड़े है, पास ही स्कूल होने के कारण इन्ही गढ्ढों के बीच स्कूली छात्र छात्राएं खेलते नजर आतेपढ़ना जारी रखें “खुले सरकारी गड्ढों की वजह से बच्चो की जान खतरे में”

खुले सरकारी गड्ढे दे रहे दुर्घटनाओं को न्यौता

अजय अग्रवाल डौंडी। विकासखंड डौंडी के ग्राम पंचायत चिखली में सेग्रिगेशन शेड निर्माण के कॉलम हेतु लगभग चार से छह माह पूर्व खोदे गए दर्जन भर गड्ढे आज भी काम बंद होने के कारण जस के तस पड़े है, पास ही स्कूल होने के कारण इन्ही गढ्ढों के बीच स्कूली छात्र छात्राएं खेलते नजर आतेपढ़ना जारी रखें “खुले सरकारी गड्ढे दे रहे दुर्घटनाओं को न्यौता”

आपके नाम पर कितने फर्जी सिम है?

बालोद। अब आप आसानी से खुद ही आपके नाम पर रजिस्टर्ड फर्जी सिम को ब्लाॉक कर सकते हैं। फर्जी सिम को ब्लॉक और आपके नाम पर रजिस्टर्ड सिम की जानकारी हासिल करने के लिए नीचे बताए हुए तरीको से पता करें। कई लोग ऐसे हैं, जिनकी आईडी पर कई सारे सिम कार्ड निकलवा लिए जातेपढ़ना जारी रखें “आपके नाम पर कितने फर्जी सिम है?”

अब छत्तीसगढ़ में भी कर सकेंगे, ऑनलाईन आरटीआई आवेदन।

बालोद, पुनीतराम सेन।  भारत में छत्तीसगढ़ छटवां राज्य बन गया है जहां आवेदक अपना आवेदन ऑनलाइन की प्रक्रिया के तहत तीनों स्तर में (जनसूचना अधिकारी, प्रथम अपीलीय अधिकारी एवं द्वितीय अपील) देकर जानकारी प्राप्त कर पाएंगे। छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा आयोग हेतु rtionline.cg.gov.in वेबसाईट तैयार करवाई गई है, जिसमें आवेदक अपना आवेदन जनसूचना अधिकारी, प्रथमपढ़ना जारी रखें “अब छत्तीसगढ़ में भी कर सकेंगे, ऑनलाईन आरटीआई आवेदन।”

सीबीआई को शिकायत कैसे करें?

फिरोज अहमद खान (पत्रकार) द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान अंग्रेजी शासन में युद्ध सम्बंधित खरीददारी में रिश्वतखोरी एवं भ्रष्टाचार की शिकायतों की जांच करने के लिए 1941 में एक विशेष पुलिस स्थापना (एसपीई) का गठन किया गया था। बाद में भारत सरकार की विभिन्न विभागों में भ्रष्टाचार की शिकायतों की जांच करने के लिए इसेपढ़ना जारी रखें “सीबीआई को शिकायत कैसे करें?”

पुलिस के अत्याचार की शिकायत कैसे करें?

पुलिस एवं किसी दबंग द्वारा प्रताड़ित किए जाने पर पीड़ित कैसे मानवाधिकार आयोग में शिकायत दर्ज करें। जब शिकायत ऑनलाईन करने की बात आती है, तो ऐसी स्थिति में लोगो को काफी दिक्कत आती है और वह ऑनलाईन शिकायत दर्ज कराने के लिए रास्ता ढूंढते है। ऑनलाईन शिकायत दर्ज कराने का सबसे बड़ा फायदा यहपढ़ना जारी रखें “पुलिस के अत्याचार की शिकायत कैसे करें?”

अपने बच्चों का रखें ध्यान, प्रदेश में घूम रहे बच्चा चोर।

मोबीन खान (संवाद सहयोगी), दुर्ग भिलाई। छत्तीसगढ़ में अंतरराज्यीय बच्चा चोर गिरोह सक्रिय है। दुर्ग जिले के खुर्सीपार पुलिस ने शहर में बच्चा चोरी करने वाले पांच लोगों को पकड़ा है। ये सभी मध्यप्रदेश के शहडोल के रहने वाले हैं। मंगलवार को भी इस गिरोह ने बच्चा चोरी करने का प्रयास किया लेकिन 6 आरोपियोंपढ़ना जारी रखें “अपने बच्चों का रखें ध्यान, प्रदेश में घूम रहे बच्चा चोर।”

राष्ट्रीय खेलों की कॉमेंट्री करेंगे जसवंत क्लाडियस

बालोद, 28 सितंबर गुजरात में गुरुवार से होने वाले 36वें राष्ट्रीय खेलों में छत्तीसगढ़ के अंतरराष्ट्रीय टेलीविजन कामेंट्रेटर जसवंत क्लाडियस को कॉमेंट्री के लिए आमंत्रित किया गया है। राष्ट्रीय खेलों में गुजरात के 6 शहरों में खेल प्रतियोगिता होगी। जसवंत क्लाडियस, डीडी न्यूज चैनल के लिए तीरअंदाजी और मलखम्ब की हिंदी में कॉमेंट्री करेंगे। तीरअंदाजीपढ़ना जारी रखें “राष्ट्रीय खेलों की कॉमेंट्री करेंगे जसवंत क्लाडियस”

छत्तीसगढ़ में साइबर पुलिस की स्पेशल ट्रेनिंग

फिरोज अहमद खान (संवाददाता)रायपुर : छत्तीसगढ़ में साइबर अपराधियों की धरपकड़ अब और अधिक आसान हो जाएगी। साइबर अपराधियों की ट्रेकिंग के लिए साइकेप्स पोर्टल विकसित किया गया है। छत्तीसगढ़ में साइबर अपराधियों की धरपकड़ अब और अधिक आसान हो जाएगी। नवा रायपुर स्थित पुलिस मुख्यालय में इस पोर्टल के संचालन के लिए पुलिस अधिकारियोंपढ़ना जारी रखें “छत्तीसगढ़ में साइबर पुलिस की स्पेशल ट्रेनिंग”

क्यों मनाया जाता मुहर्रम?

मुहर्रम इस्लामिक कैलेंडर का पहला महीना है। ये महीना इस्लाम में बहुत महत्व रखता है। मुस्लिम धर्म में ये पवित्र महीनों में से एक है। रमजान के बाद दूसरा सबसे पवित्र महीना मुहर्रम होता है। ये ग़म का महीना है इसी महीने हजरत इमाम हुसैन की शहादत हुई थी, लेकिन कुछ कमअक्ल लोग इसे मुबारकबाद व बधाईपढ़ना जारी रखें “क्यों मनाया जाता मुहर्रम?”

खुलेआम चल रहा बेग का नशा।

बालोद जिले के ग्राम कुसुमकसा में एक मोबाईल व खिलौना दुकान के नाम से एक व्यक्ति आसपास के गांवों में इन दिनों नशीले इंजेक्शन और नशीली दवाओं का अवैध कारोबार धड़ल्ले से कर रहा है। इसके नाम चोरी के कई मामले भी है। इसके पिता कसाई थे अब बेटा नशे की गोलियां ‌‌‌‌‌देकर ग्रामीण युवाओपढ़ना जारी रखें “खुलेआम चल रहा बेग का नशा।”

दबी हुई नस खोलने के घरेलू उपाय।

दबी नस को खोलने के लिए चूना, पान की पत्तियां, हरसिंगार प्रभावी हो सकते हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से- आधुनिक लाइफस्टाइल और खराब खानपान की वजह से लोगों को कई तरह की परेशानियां हो रही हैं। इन परेशानिों में नसों का दबना भी शामिल है। कभी-कभी ऐसी परिस्थिति आती है, जिसमेंपढ़ना जारी रखें “दबी हुई नस खोलने के घरेलू उपाय।”

क्या एलोवेरा जेल लगाने के बाद साबुन से चेहरा धो सकते हैं? जानें एक्सपर्ट से।

बहुत से लोगों के मन में यह सवाल रहता है कि चेहरे पर एलोवेरा लगाने के बाद साबुन से मुंह धोना चाहिए या नहीं? आइए जानते हैं इस पर एक्सपर्ट की क्या राय है चेहरे पर एलोवेरा लगाना बहुत फायदेमंद होता है। यह त्वचा की कई समस्याओं से छुटकारा दिलाने में मदद करता है। साथपढ़ना जारी रखें “क्या एलोवेरा जेल लगाने के बाद साबुन से चेहरा धो सकते हैं? जानें एक्सपर्ट से।”

स्मॉल बिजनेस आईडिया- इस कैटेगरी में मोटी कमाई होगी क्योंकि सरकारी सपोर्ट मिल रहा है

यदि बिजनेस में गवर्नमेंट का सपोर्ट मिल जाए तो सारी प्रॉब्लम ही सॉल्व हो जाती है। प्रोडक्ट की डिमांड बढ़ जाती है। अच्छी कीमत मिलती है और किसी भी बिजनेस को आसानी से बड़ा बनाया जा सकता है। भारत सरकार के अमृत महोत्सव के तहत जयपुर में लघु उद्योग भारती (स्माल स्केल इंडस्ट्रीज की नेशनलपढ़ना जारी रखें “स्मॉल बिजनेस आईडिया- इस कैटेगरी में मोटी कमाई होगी क्योंकि सरकारी सपोर्ट मिल रहा है”

सच से सामना

आँख फाड़ दिमाग़ को हिला देने वाला सच, पढ़ कर आप भी आश्चर्य चकित रह जायेंगे ? भारत में कुल 4120 MLA और 462 MLC हैं अर्थात कुल 4,582 विधायक। प्रति विधायक वेतन भत्ता मिला कर प्रति माह 2 लाख का खर्च होता है। अर्थात 91 करोड़ 64 लाख रुपया प्रति माह। इस हिसाब सेपढ़ना जारी रखें “सच से सामना”

बघमरा पंचायत में लगा गंदगी का ढेर।

बघमरा पंचायत में लगा गंदगी का ढेर।महीनो से पटा पड़ा है कचरा, राहगीर बदबू से परेशान। स्वच्छताअभियान को लेकर सरकार द्वारा विशेष अभियान संचालन कर लोगों को स्वच्छता की सीख दी जा रही है लेकिन ग्राम पंचायत बघमरा द्वारा इस अभियान में कितनी भागीदारी निभाई जा रही है इसका उदाहरण ग्राम पंचायत बघमरा में गांवपढ़ना जारी रखें “बघमरा पंचायत में लगा गंदगी का ढेर।”

सरकार ने तीन जिलों के कलेक्टर सहित दस अफसरों का किया फेरबदल।

रायपुर : राज्य सरकार ने आज कई कलेक्टर समेत IAS अफसरों के तबादले व अतिरिक्त प्रभार दिए है। फेरबदल में तीन कलेक्टर सहित कुल 9 आईएएस और एक आईआरएस अफसर शामिल है। अमृत खलको को राज्यपाल के सचिव के साथ आयुक्त सचिव कृषि एवं गन्ना का अतिरिक्त प्रभार। एस प्रकाश को विशेष सचिव पंचायत कोपढ़ना जारी रखें “सरकार ने तीन जिलों के कलेक्टर सहित दस अफसरों का किया फेरबदल।”

भूपेश सरकार के खिलाफ होने वाले धरना प्रदर्शन के लिए डौंडी मंडल की आवश्यक बैठक।

डौंडी : भारतीय जनता पार्टी मण्डल डौण्डी द्वारा आज मंगलवार को डौण्डी मंडल की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में डौण्डी मंडल अंतर्गत 19 शक्ति केंद्रों के 109 बुथो में बुथ कमेटी गठन की समीक्षा की गई साथ ही आगामी 30 अक्टूबर को किसान विरोधी भुपेश सरकार के खिलाफ जिला मुख्यालय में होने वालेपढ़ना जारी रखें “भूपेश सरकार के खिलाफ होने वाले धरना प्रदर्शन के लिए डौंडी मंडल की आवश्यक बैठक।”

शारदीय नवमी पांच कूण्डीय गायत्री महायज्ञ में नपाध्यक्ष ने राजहरा के विकास के लिए की प्रार्थना।

दल्ली राजहरा (दिनेश वर्मा) : विश्वकल्याण के लिये गायत्री परिवार दल्लीराजहरा द्वारा गायत्री शक्ति पीठ दल्लीराजहरा मे शारदीय क्वार नवरात्रि मे ज्योति कलश स्थापित कर सभी साधको द्वारा प्रतिदिन 24-24 माला गायत्री महामंत्र का जांप कर आज सुबह पांच कुण्डीय गायत्री महायज्ञ किया गया। जिसमें गायत्री परिवार के साथ साथ दल्ली राजहरा नगर पालिका परिषदपढ़ना जारी रखें “शारदीय नवमी पांच कूण्डीय गायत्री महायज्ञ में नपाध्यक्ष ने राजहरा के विकास के लिए की प्रार्थना।”

डौंडी में सागौन तस्करी करते तीन धरे गये। वन विभाग की कार्यवाही।

डौंडी : बालोद वन मंडल के अंतर्गत डौंडी वन परिक्षेत्र में लगभग 51 हजार रूपए मूल्य के सागौन लकड़ी को जब्त करने सहित एक पिकअप वाहन के राजसात की कार्रवाई की जा रही है। इस संबंध में वन परिक्षेत्र अधिकारी पुष्पेंद्र कुमार साहू ने बताया कि दिनांक 9 अक्टूबर 2020 की रात्रि मुखबीर से सुचनापढ़ना जारी रखें “डौंडी में सागौन तस्करी करते तीन धरे गये। वन विभाग की कार्यवाही।”

सात सूत्रीय मांग को लेकर बीजेपी का धरना प्रदर्शन। छग महामहिम राज्यपाल के नाम तहसील में सौंपा मांगो का ज्ञापन।

डौंडी : भाजपा मंडल डौंडी एवं दल्लीराजहरा भाजपा मंडल के संयुक्त तत्वाधान में प्रदेश की किसानों का धान खरीदी व राशि भुगतान मामले को लेकर स्थानीय तहसील कार्यालय के समीप एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर किसान हित मे आवाज बुलंद किया तथा छ.ग. महामहिम राज्यपाल के नाम मांगो का ज्ञापन तहसील कार्यालय में सौपा गया।पढ़ना जारी रखें “सात सूत्रीय मांग को लेकर बीजेपी का धरना प्रदर्शन। छग महामहिम राज्यपाल के नाम तहसील में सौंपा मांगो का ज्ञापन।”

एटीएम से नकद निकलते समय इन बातों का रखे ध्यान।

बालोद : दोस्तो आम जनता से ठगी की घटना न हो, लोगों के खाते में पैसे सुरक्षित रहे, इसके लिए आरबीआई लगातार कदम उठा रहा है। हाल में ही, आरबीआई ने डेबिट और क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियम बदल दिए है। लेकिन इन सबसे ज्यादा जरूरी आपकी सावधानी। जब आप एटीएम में जाएं तो एटीएमपढ़ना जारी रखें “एटीएम से नकद निकलते समय इन बातों का रखे ध्यान।”

यूपी मुख्यमंत्री को बर्खास्त करने व पीड़िता को न्याय दिलाने राष्ट्रपति के नाम कांग्रेसियों ने सौपा ज्ञापन।

डौंडी (लक्ष्मीकांत बंसोड़) : उत्तरप्रदेश के हाथरस में हुई गैंगरेप एवं हत्या की विभत्स घटना की कड़ी निंदा करते हुए डौंडी ब्लाक कांग्रेस कमेटी ने महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नाम स्थानीय तहसील कार्यालय में ज्ञापन सौंपकर यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी वाली भाजपा सरकार को तत्काल भंग कर पीड़िता स्व. मनीषा बाल्मीकि को न्यायपढ़ना जारी रखें “यूपी मुख्यमंत्री को बर्खास्त करने व पीड़िता को न्याय दिलाने राष्ट्रपति के नाम कांग्रेसियों ने सौपा ज्ञापन।”

जब ‘बापू का सपना’ बना आजादी के सिपाही की रिहाई की वजह तो गांव ने अपने नाम के आगे जोड़ लिया ‘गांधी’।

डौंडी लोहारा से लेकर गुंडरदेही के ‘गांधी गोरकापार’ तक मौजूद है आजादी के इस सिपाही की गाथा, अब तक ठोस पहल नहीं हुई स्वतंत्रता सेनानी वली मुहम्मद की स्मृति को अक्षुण्ण बनाए रखने की। मुहम्मद जाकिर हुसैन (भिलाई) से मिली जानकारी के अनुसार बालोद जिले के स्वतंत्रता अभिलाषी सेनानी कि कहानी। हमारे देश के स्वतंत्रतापढ़ना जारी रखें “जब ‘बापू का सपना’ बना आजादी के सिपाही की रिहाई की वजह तो गांव ने अपने नाम के आगे जोड़ लिया ‘गांधी’।”

कोरोना सर्वे 02 से 12 अक्टूबर तक।

बालोद (अरमान अश्क़) : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री जनमेजय महोबे ने आदेश जारी कर कहा है कि छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग मंत्रालय महानदी भवन अटल नगर नवा रायपुर के पत्र के अनुसार जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर भ्रमण कर ‘‘कोरोना सघन सामुदायिक सर्वे अभियान’’ 02पढ़ना जारी रखें “कोरोना सर्वे 02 से 12 अक्टूबर तक।”

कांकेर में वरिष्ठ पत्रकार पर हुए जानलेवा हमले की डौंडी पत्रकार संघ ने की कड़ी निंदा।

डौंडी (लक्ष्मीकांत बंसोड़) : कांकेर में पत्रकार कमल शुक्ला पर कतिपय राजनीतिक कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए हमले की घोर निंदा करते हुए डौंडी प्रेस क्लब ने मांग की है कि प्रदेश में पत्रकारों के उत्पीड़न की बढ़ती घटनाओं पर संज्ञान लेते हुए तत्काल पत्रकार सुरक्षा के व्यापक दिशा निर्देश दिए जाएं और उन पर सख्तीपढ़ना जारी रखें “कांकेर में वरिष्ठ पत्रकार पर हुए जानलेवा हमले की डौंडी पत्रकार संघ ने की कड़ी निंदा।”

राजहरा में कोरोना से लगातार मौत।

दल्ली राजहरा में भी अब कोरोना का भयावह रूप देखने को मिल रहा है संक्रमण के साथ ही साथ कोरोना से मौतों का सिलसिला भी बढ़ता ही जा रहा है। रोजाना दर्जनों कोरोना मरीज मिल रहे है वही अभी जिले में पूर्ण लॉकडाउन के बावजूद लोग बेपरवाह और बेवजह बाहर घूम रहे है लोग मास्कपढ़ना जारी रखें “राजहरा में कोरोना से लगातार मौत।”

कलेक्टर ने चखा कोरोना मरीज का खाना।

बालोद (अरमान अश्क़) : आइसोलेशन सेंटर पाकुरभाट में मरीजों द्वारा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों पर कई तरह के आरोप लगाकर हंगामा किया गया था। कोई भोजन को लेकर नाराजगी जता रहा था तो कोई इलाज की व्यवस्था ठीक ना होने पर। कलेक्टर भी वहां निरीक्षण के लिए पहुंचे थे। हंगामा हो रहा था इसी बीचपढ़ना जारी रखें “कलेक्टर ने चखा कोरोना मरीज का खाना।”

दल्ली राजहरा में कोरोना से दूसरी मौत।

बालोद (अरमान अश्क़) : जिला कोविड-19 अस्पताल में बुधवार को दल्ली राजहरा की 40 वर्षीय महिला सरजीत कौर की कोरोना से मौत हो गई। इसकी पुष्टि अस्पताल के प्रभारी सिविल सर्जन डॉक्टर एसएस देवदास ने भी की है। बताया जाता है कि महिला की तबीयत चार-पांच दिन से खराब थी। गले में खराश थी लेकिनपढ़ना जारी रखें “दल्ली राजहरा में कोरोना से दूसरी मौत।”

स्वास्थ्य विभाग के 24 अफसरों के तबादले।

रायपुर (दुर्गा प्रसाद बंजारे) : कोरोना संक्रमण के बीच छत्तीसगढ़ में अधिकारियों-कर्मचारियों के तबादले का दौर लगातार जारी है। इसी कड़ी में सरकार ने स्वास्थ्य विभाग के 24 अधिकारियों का तबादला आदेश जारी किया है। जारी सूची में विशेषज्ञ डॉक्टरों सहित सिविल सर्जन का भी नाम शामिल है। देखे लिस्ट-

शासन का अल्टीमेटम आग के हवाले कर तीसरे दिन भी हड़ताल जारी।

डौंडी (दीपक राजाभोज) : छग प्रदेश एनएचएम संघ जिला बालोद के ब्लॉक इकाई डौंडी में स्वास्थ्य कर्मियों की हड़ताल तीसरे दिन भी अनवरत जारी रही। जिसके कारण काम ठप रहा, ज्ञात हो कि जिला प्रशासन की ओर से कर्मचारियों को 24 घन्टे में ड्यूटी जॉइन करने का अल्टीमेटम दिया जा चुका है। परन्तु इसकी परवाहपढ़ना जारी रखें “शासन का अल्टीमेटम आग के हवाले कर तीसरे दिन भी हड़ताल जारी।”

बालोद जिले में बुधवार शाम 6 बजे से लॉकडाउन। लापरवाही पर होगी कड़ी कार्यवाही।

बालोद (अरमान अश्क़) : बालोद कलेक्टर जनमेजय महोबे ने आदेश जारी कर कहा है कि बालोद जिले में कोरोना वायरस (कोविड-19) के व्यापक संक्रमण को देखते हुए कार्यालयीन आदेश 18 सिंतबर 2020 के द्वारा 22 सितंबर 2020 से 30 सितंबर 2020 की अवधि के लिए बालोद जिले के समस्त नगरीय निकाय क्षेत्रों एवं प्रभावित ग्रामपढ़ना जारी रखें “बालोद जिले में बुधवार शाम 6 बजे से लॉकडाउन। लापरवाही पर होगी कड़ी कार्यवाही।”

क्या मंत्री को भी हुआ कोरोना? उनका स्वविवेक कि जानकारी छुपाई जाए अथवा बताई जाए।

दल्ली राजहरा : क्षेत्र की एक विधायक व छत्तीसगढ़ शासन की मंत्री को भी कोरोना संक्रमण हो गया है। रविवार को दोपहर स्वास्थ्य विभाग द्वारा इसकी पुष्टि की गई। लेकिन जिला प्रशासन द्वारा इस संबंध में कोई जानकारी साझा नही की गयी है। ऐसा लगता है कि मंत्री के परिजन के अलावा जिला प्रशासन भीपढ़ना जारी रखें “क्या मंत्री को भी हुआ कोरोना? उनका स्वविवेक कि जानकारी छुपाई जाए अथवा बताई जाए।”

राजहरा में कोरोना से पहली मौत।

मृतक के परिवार की बड़ी लापरवाही। डॉक्टरों की भी लापरवाही जिन्होंने संदेह होने पर भी प्रशासन को सुचना नही दी। शहर में अब हो सकता है कोरोना संक्रमण का बड़ा फैलाव। दल्ली राजहरा : सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार दल्ली राजहरा के वार्ड क्र 26 निवासी युवक की सप्ताह भर से तबियत ख़राब थी।पढ़ना जारी रखें “राजहरा में कोरोना से पहली मौत।”

स्वास्थ्य कर्मी शनिवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर।

डौंडी (दीपक राजाभोज) : बालोद जिले सहित पूरे प्रदेश के  एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मी अपनी 1 सूत्री  मांगों को लेकर शनिवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए जहां आज पूरा देश कोरोना के संकट से जूझ रहा है वही स्वास्थ्य कर्मियों का इस तरह से हड़ताल पर जाने पर स्वास्थ्य विभाग की स्थिति चरमरा गईपढ़ना जारी रखें “स्वास्थ्य कर्मी शनिवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर।”

शिवसेना ने विरोधियों का फूंका पुतला। महामाया में कार्यालय का हुआ उद्घाटन।

डौंडी (गोरेलाल सोनी) : ब्लाक के ग्राम महामाया में डौंडी ब्लाक शिवसेना प्रमुख बहादुर सोनी के नेतृत्व में सुभाष चौक महामाया पर जमकर नारेबाजी करते हुए विरोधियों का पुतला फूंका। इस दौरान कोई भी प्रशासन संबंधित स्थल में नजर नही आये। नारेबाजी करते हुए शिवसैनिकों ने कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बढ़तीपढ़ना जारी रखें “शिवसेना ने विरोधियों का फूंका पुतला। महामाया में कार्यालय का हुआ उद्घाटन।”

एक अख़बार की रिपोर्ट ने उसे बना दिया अरबों का कर्ज़दार।

आपने ये कहावत तो ज़रूर सुनी होगी कि भगवान जिसे देता है छप्पड़ फाड़ के देता है. इसके साथ-साथ ये भी देखा होगा कि किस्मत जब छीनने पर आती है तो इंसान के पैरों के नीचे की ज़मीन तक छिन लेती है. फर्श से अर्श तक जाने की और अर्श से फर्श पर गिरने कीपढ़ना जारी रखें “एक अख़बार की रिपोर्ट ने उसे बना दिया अरबों का कर्ज़दार।”

तीन वर्षीय मासूम माता-पिता व दादी के सामने तड़प तड़प कर मौत।

डौंडी (गोरेलाल सोनी) : आज दोपहर करीब 12 बजे कच्चे माइंस से रायपुर की ओर जा रही ट्रक क्रमांक सीजी 08 एबी 5801, 12चक्का ट्रक ने डौंडी के दुर्गा चौक मुख्य मार्ग पर कच्चे साल्हे के तीन वर्षीय मासूम बालक को बीच सड़क किनारे हेल्फर साइड चक्का में रौंद दिया। उक्त ट्रक में मासूम कापढ़ना जारी रखें “तीन वर्षीय मासूम माता-पिता व दादी के सामने तड़प तड़प कर मौत।”

जमुमो वार्ड इकाई का हुआ गठन।

दल्ली राजहरा : जन मुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़ द्वारा आज दिनाँक 15/09/2020 दिन मंगलवार को जन मुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़ के शहरी ब्लाक दल्ली राझहरा में वार्ड 23 में बैठक रखा गया जिसमें वार्ड क्रमांक 23 के वार्ड इकाई का गठन किया गया, जिसमे कार्यकरणी सदस्यों का सर्व सहमति से गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष पद परपढ़ना जारी रखें “जमुमो वार्ड इकाई का हुआ गठन।”

मजदूरी देने गये रेंजर की नक्सलियों ने की हत्या।

बीजापुर : छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने बीजापुर जिले में पदस्थ एक रेंजर की हत्या कर दी। नक्सलियों ने भैरमगढ़ क्षेत्र के जांगला के पास कोन्ड्रोजी के स्कूल पारा में इस घटना को अंजाम दिया है। जानकारी के मुताबिक इन्द्रवती टाइगर रिज़र्व भैरमगढ़ परिक्षेत्र में पदस्थ रथराम पटेल आज दोपहर मजदूरी भुगतान के लिए कोंडरोंजी गए थे। इसी दौरानपढ़ना जारी रखें “मजदूरी देने गये रेंजर की नक्सलियों ने की हत्या।”

क्यों हुआ कलेक्टर का पुतला दहन।

कांकेर : आज कांकेर शहर में पत्रकारों द्वारा कलेक्टर केएल चौहान के खिलाफ मौन रैली निकाली गयी। इसके बाद कलेक्टरेट मार्ग पर कलेक्टर का पुतला दहन कर अपना विरोध दर्ज कराया। पत्रकारों ने राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन के साथ कांकेर कलेक्टर को तत्काल हटाए जाने की मांग की है। प्रदेश के साथ साथ जिलेपढ़ना जारी रखें “क्यों हुआ कलेक्टर का पुतला दहन।”

खेत बेचकर फैक्ट्री खुलवाई, फिर भी बेरोजगार।

दल्ली राजहरा : जिले के गिधाली स्थित गोदावरी इस्पात के क्रशिंग प्लांट के अचानक बंद कर दिए जाने से ग्रामीणों में रोजगार का संकट घर कर गया है। इसी साल जनवरी में बिना किसी पूर्व सूचना के गोदावरी कम्पनी ने अपना गिधाली स्थित आयरन ओर क्रशिंग एंड वाशिंग प्लांट बंद कर दिया जिससे फैक्ट्री मेंपढ़ना जारी रखें “खेत बेचकर फैक्ट्री खुलवाई, फिर भी बेरोजगार।”

डौंडी ब्लाक में एक ही दिन में 9 कोरोना पॉजिटिव।

डौंडी (गोरेलाल सोनी) : मिली जानकारी के अनुसार डौंडी में 8 कोरोना पॉजिटिव आने पर नगर में हड़कंप की स्थिति बन गई है। यह सभी प्रवासी है जो नौकरी के लिए दूसरे राज्यो से आए हुए परिवार है। इन 8 पॉजिटिव के साथ ब्लाक के एक ग्राम सुरडोंगर का एक युवक भी जो अन्य राज्यपढ़ना जारी रखें “डौंडी ब्लाक में एक ही दिन में 9 कोरोना पॉजिटिव।”

रायपुर से केंवटी के बीच चलेगी स्पेशल डेमू ट्रेन।

रायपुर/डौण्डी (फिरोज अहमद खान) : दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में दुर्ग-अम्बिकापुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन, रायपुर-कोरबा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन एवं रायपुर-केवटी डेमू स्पेशल की सुविधा 04 सितम्बर से शुरू करने ऐलान कर दिया है।रेलवे बोर्ड के दिशा निर्देशानुसार दिनांक 04 सितम्बर, 2020 से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में उक्त तीनों ट्रेन चलेगी। 08241/08242 दुर्ग-अम्बिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस स्पेशलपढ़ना जारी रखें “रायपुर से केंवटी के बीच चलेगी स्पेशल डेमू ट्रेन।”

आरबीआई चाहता है कि बैंक महामारी में भी मुनाफा कमाए : याचिकाकर्ता

नई दिल्ली (आशीष भार्गव) : लोन मोरेटोरियम अवधि के मामले में बुधवार को सुप्रीम कोर्ट  में सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता ने कहा कि इस फैसले से लोन लेने वालों पर दोहरी मार पड़ रही है क्योंकि उनसे चक्रवृद्धि ब्याज लिया जा रहा है। याचिकाकर्ता ने कहा, ‘यह योजना दोगुनी मार है क्योंकि वे हमसे चक्रवृद्धि ब्याज ले रहे है।पढ़ना जारी रखें “आरबीआई चाहता है कि बैंक महामारी में भी मुनाफा कमाए : याचिकाकर्ता”

डौंडी में मंत्री ने किया निर्माण कार्यों का भूमिपूजन।

डौंडी : बालोद जिला के आदिवासी ब्लाक मुख्यालय डौंडी से सल्हाईटोला कोटागांव मार्ग 5.85 किमी डामरीकरण से बनेगा जिसकी लागत राशि 741.62 लाख होगी ,लोक निर्माण विभाग बालोद संभाग बालोद द्वारा निर्माण कार्य कराया जायेगा। जिसका विधिवत भूमिपूजन मुख्य अतिथि महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया ने की। अध्यक्षता जिला पंचायत बालोद अध्यक्ष श्रीमतीपढ़ना जारी रखें “डौंडी में मंत्री ने किया निर्माण कार्यों का भूमिपूजन।”

माटीचट्टा में जल्द खत्म होगी पानी की किल्लत : शीबू नायर

दल्ली राजहरा (फिरोज अहमद खान) : नगर के वार्ड क्र 2 (आजाद वार्ड) में माटीचट्टा क्षेत्र में पेयजल उपलब्ध कराने पाइप लाइन का विस्तारीकरण किया जा रहा है जिसका निरीक्षण करने आज नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर पहुचे। उक्त क्षेत्र में विगत कई वर्षों से पेयजल की समस्या थी गत दिनों वार्ड भर्मण के दौरानपढ़ना जारी रखें “माटीचट्टा में जल्द खत्म होगी पानी की किल्लत : शीबू नायर”

रोजगार के मुद्दे पर 13 अक्टूबर को घेरेंगे सीएम – दीपक आरदे

बालोद : आम आदमी पार्टी युवा रोजगार यात्रा व ऑक्सिमित्र बनाने की योजना के तहत 30 अगस्त को जिला बालोद की बैठक आयोजित की गई उक्त बैठक में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व बस्तर जोन के प्रभारी कोमल हुपेंडी, आंदोलन प्रभारी डोंडी लोहारा दीपक आरदे, गुंडरदेही के हरेश चक्रधारी बालोद सगठन मंत्री घनश्याम चन्द्राकर उपस्थितपढ़ना जारी रखें “रोजगार के मुद्दे पर 13 अक्टूबर को घेरेंगे सीएम – दीपक आरदे”

टट्टीखोली का पैसा खा गई सरपंचनिन? ग्रामीणों ने लगाया आरोप।

डौंडी (दीपक राजाभोज) : शौचालय निर्माण में ग्रामीणों ने पूर्व सरपंच व सचिव पर लगाया गड़बड़ी का आरोप, 8 लाख 39 हजार फर्जी तरीके से निकालने की की गई शिकायत बालोद जिले के डौंडी ब्लाक के ग्राम ठेमा बुजुर्ग के ग्रामीणों ने कलेक्टर से लिखित शिकायत कर स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालय निर्माण मेंपढ़ना जारी रखें “टट्टीखोली का पैसा खा गई सरपंचनिन? ग्रामीणों ने लगाया आरोप।”

वन विभाग में कोरोना से हड़कंप

सामान्य सभा की बैठक में वन विभाग का एक अधिकारी के कोरोना पॉजिटिव निकलने से मचा हड़कंप। डौंडी/दल्ली राजहरा : बालोद जिले में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। रोजाना यहां नए नए मामलो की पुष्टि हो रही है। इसी बीच खबर आ रही है कि बालोद जिले के डौंडी जनपदपढ़ना जारी रखें “वन विभाग में कोरोना से हड़कंप”

25 लीटर अवैध शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार, आबकारी विभाग ने की कार्रवाई।

डौंडी (गोरेलाल सोनी) : बालोद जिला कलेक्टर जनमेजय महोबे के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी अशोक कुमार सिंह के मार्गदर्शन पर आबकारी वृत्त दल्लीराजहरा प्रभारी एस. आर. भांडेकर मय स्टाफ राजेश कुमार पिता देवप्रसाद गोटे ,जाति- गोंड, उम्र-30 वर्ष, साकिन- टेकापार ,थाना- मंगचुवा, जिला- बालोद से मदिरा टेस्ट पर्चेस पश्चात आरोपी के रिहायशी मकान कीपढ़ना जारी रखें “25 लीटर अवैध शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार, आबकारी विभाग ने की कार्रवाई।”

रोजगार का वादा निभा रही केंद्र सरकार : मुश्ताक अहमद

भारतीय मजदूर संघ बालोद के जिला मंत्री मुश्ताक अहमद ने मोदी सरकार द्वारा सामान्य योग्यता परीक्षा कराने के लिए राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी (एनआरए) की स्थापना को दी मंजूरी का स्वागत किया है।साथ ही बताया है किराष्ट्रीय शिक्षा नीति के बाद केंद्र सरकार ने “बी” और “सी” समूह के गैर तकनीकी पदों हेतु राष्ट्रीय भर्ती एजेंसीपढ़ना जारी रखें “रोजगार का वादा निभा रही केंद्र सरकार : मुश्ताक अहमद”

आजादी के 74 बरस बाद आएगी रेलगाड़ी।

धुर नक्सल इलाके में दौड़ेगी ट्रेन, बस्तरवासियों में उत्साह । कोलकाता रेल्वे की टीम आज कर सकती है ट्रेक की जांच। गोरे लाल सोनी की रिपोर्ट डौंडी : घने जंगलों के बीच धुर नक्सल इलाके अंतागढ़ लोगों के लिए इस बार जश्न कुछ खास होगा, क्योंकि पहली बार इस क्षेत्र में ट्रेन रहेगी जो आजादीपढ़ना जारी रखें “आजादी के 74 बरस बाद आएगी रेलगाड़ी।”

स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती पर उन्हें कांग्रेसियों ने किया याद।

डौंडी (गोरेलाल सोनी) : ब्लांक कांग्रेस कमेटी डौंडी के अध्यक्ष मुकेश पौषार्य जी के नेतृत्व में पुर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती स्थानीय रेस्टहाउस डौंडी मे मनाया गया इस अवसर पर पौधा रोपण भी किया गया जिसमें जिला पंचायत उपाध्यक्ष मिथिलेश निरोटी, विधायक प्रतिनिधि पियूष सोनी, नगर पंचायत चिखलाकसा पूर्व अध्यक्ष कुमान कोरेटी, नगर पंचायतपढ़ना जारी रखें “स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती पर उन्हें कांग्रेसियों ने किया याद।”

मूर्ति तोड़ने के विरोध में शिवसेना ने किया प्रदर्शन।

कांकेर/डौंडी (गोरेलाल सोनी) : चारामा ब्लाक के ग्राम हाराडूला में शीतला माता मंदिर में शीतला माता की मूर्ति तोड़ने के विरोध में शिवसेना द्वारा गांव हाराडूला पहुंचकर शीतला मंदिर का अवलोकन किया तथा ग्राम वासियों से मुलाकात की। ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए शिवसेना प्रदेश महासचिव चंद्रमौली मिश्रा द्वारा कहा गया कि क्षेत्र में लगातारपढ़ना जारी रखें “मूर्ति तोड़ने के विरोध में शिवसेना ने किया प्रदर्शन।”

Breking : बालोद जिले में 33 कोरोना मरीज मिले।

बालोद (अरमान अश्क़) : बालोद जिले में कुछ देर पहले 33 कोरोना के केस मिले हैं। जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों में लोग अधिक संक्रमित हुए हैं। जहां पर कोरोना के मरीज मिले हैं उन गांव के नाम यहां दिए जा रहे हैं ताकि आप अलर्ट रह सकें। गुंडरदेही ब्लॉक से ग्राम अर्जुन्दा टिकरी, बालोद ब्लाक मेंपढ़ना जारी रखें “Breking : बालोद जिले में 33 कोरोना मरीज मिले।”

ऑनलाइन मनाया गया 74वां स्वतंत्रता दिवस।

डौंडी (फिरोज अहमद खान) : जिला कलेक्टर जनमेयजय महोबे के संरंक्षण में तथा बीएल रात्रे (सीएमएचओ) बालोद तथा जिला शिक्षा अधिकारी आरएल ठाकुर के संयुक्त दिशानिर्देशन में इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी, सुरडोंगर के तत्वावधान में कांऊसलर (व्याख्याता) संजय कुमार बंजारे के योजनाअनुरुप 15 अगस्त देश के74 वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारत की आजादी मेंपढ़ना जारी रखें “ऑनलाइन मनाया गया 74वां स्वतंत्रता दिवस।”

शहर की यातायात व्यवस्था में बाधक बने लोगो को सबक सिखाने पुलिस की नई नियमावली।

कौन मानेगा और कौन-कौन रसूख दिखायेगा? पहले भी कई बार ऐसे कई बंदिशें लगाई जा चुकी है। लेकिन नतीजा सिफर ही रहा। दल्ली राजहरा (फिरोज अहमद खान) : राजहरा थाने मे आज दिनांक 13 अगस्त को नगर पालिका अध्यक्ष शीबु नायर, एसडीएम ऋषिकेश तिवारी, नगर पुलिस अधीक्षक अब्दुल अलिम खान, थाना प्रभारी राजहरा प्रशिक्षु डीएसपीपढ़ना जारी रखें “शहर की यातायात व्यवस्था में बाधक बने लोगो को सबक सिखाने पुलिस की नई नियमावली।”

डौंडी ब्लाक में मिले नौ कोरोना पॉजिटिव।

डौंडी (दीपक राजाभोज) : लगातार कोरोना के मरीज बढ़ने से लोगों की चिंता बढ़ गई है। आज बालोद जिले के डौंडी ब्लॉक में 9 कोरोना के मरीज मिलने से सनसनी फैल गई  जिसमें 2 चिखलाकसा, 4 भुलईपारा (कुर्रूटोला), 1 मर्रामखेड़ा, 1 पचेड़ा, 1 पेंड्री से कोविड19 के मरीज मिले है। जानकारी मिली है कि सभीपढ़ना जारी रखें “डौंडी ब्लाक में मिले नौ कोरोना पॉजिटिव।”

जंगली भालुओं के हमले से ग्रामीण घायल।

डौंडी (फिरोज अहमद खान) : जंगल में लकड़ी काटने गए ग्रामीण युवक पर जंगली भालुओं ने हमला कर दिया।  घटना डौंडी ब्लाक के ग्राम आमडुला के जंगल की है। घायल युवक को बालोद जिला अस्पताल भर्ती किया गया है जहाँ उसका इलाज चल रहा है। भालू के हमले से घायल युवक का नाम कुलेश्वर यादवपढ़ना जारी रखें “जंगली भालुओं के हमले से ग्रामीण घायल।”

स्कूली बच्चों के लिए सूखा राशन वितरित किया गया।

डौंडी (गोरेलाल सोनी) : आदिवासी बाहुल्य डौंडी विकासखण्ड ग्राम पटेली के शैक्षिक संस्था प्राइमरी व मिडिल स्कूल के बच्चों को शासन के निर्देशानुसार कोविड 19 संक्रमण स्कूल बंद की स्थिति में 45 दिनों का सूखा राशन पालको के घर घर व मुहल्लों में जाकर पूर्ण सुरक्षा व समस्त नियमो का पालन करते हुए वितरण कियापढ़ना जारी रखें “स्कूली बच्चों के लिए सूखा राशन वितरित किया गया।”

गौठान में आया बारहसिंगा।

दल्ली राजहरा : आज सुबह डौंडी ब्लाक के ग्राम घोटिया के गौठान में बारहसिंगा के आने से कौतूहल मच गया। जंगल से भटककर आये इस बारहसिंगा को देखने ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। वही बारहसिंगा गौठान में गाय, बैल और बछड़े के साथ इधर से उधर खेलता दिखा। कुछ ग्रामीण इसे बारहसिंगा कह रहे हैपढ़ना जारी रखें “गौठान में आया बारहसिंगा।”

परेशान किसानों ने घेरा तहसील कार्यालय।

डौंडी (गोरेलाल सोनी) : बालोद जिला के एकमात्र आदिवासी विकासखंड क्षेत्र डौंडी में पिछले दो महीने से पर्याप्त बारिश नही होने के चलते 75% धान खराब हो गया है। जिसके चलते क्षेत्र में अकाल की स्तिथि निर्मित हो रही है। जिसे लेकर किसान संगठन संघ के सैकड़ो किसान डौंडी तहसील कार्यालय पहुँचे इस दौरान कार्यालयपढ़ना जारी रखें “परेशान किसानों ने घेरा तहसील कार्यालय।”

भारतीय मजदूर संघ ने राय साहब के निधन पर शोक व्यक्त किया।

राजहरा (फिरोज अहमद खान) : मजदूर अंदोलन के पुरोधा, संघर्षशील, विचारक, विशाल व्यक्तित्व के धनी, ओजस्वी वक्ता एवं भारतीय मजदुर संघ के पूर्व में  अध्यक्ष एवं महामंत्री का दायित्व कुशलता पूर्वक निर्वहन करने वाले बैज नाथ राय का आज प्रातः 8.40 बजे कोलकाता के अपोलो अस्पताल में  दुखद निधन के समाचार प्राप्त हुआ। अपने मार्गदर्शकपढ़ना जारी रखें “भारतीय मजदूर संघ ने राय साहब के निधन पर शोक व्यक्त किया।”

मेधावी छात्रा को किया सम्मानित।

डौंडी (दीपक राजाभोज) : केबिनेट मंत्री अनिला भेंडिया ने डौण्डी ब्लाक के ग्राम बिटाल की लीना धरमगुड़ी के कक्षा बारहवीं में 91.6 प्रतिशत अंको से उत्तीर्ण होकर बालोद जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर हार्दिक बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ 11 हजार रुपये नगद राशि से सम्मानित किया। मंत्रीप्रतिनिधि पीयूषपढ़ना जारी रखें “मेधावी छात्रा को किया सम्मानित।”

आप ने विभिन्न मांगों को लेकर बालोद कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

बालोद (फिरोज अहमद खान) : आप नेता दीपक आरदे ने बताया कि डौण्डी विकासखंड के ग्राम खलारी में विकास कार्य मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमे पथरी तलाब से सल्हाई टोला तक गौरवपथ योजना के अंतर्गत सीसी रोड, कुम्हारपारा में सार्वजनिक शौचालय, उप स्वास्थ्य केंद्र में स्थाई रूप से चिकित्सक की व्यवस्था,पढ़ना जारी रखें “आप ने विभिन्न मांगों को लेकर बालोद कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।”

पढ़ई तुंहर दुआर: ऑनलाइन शिक्षण अनुभव एवं समस्या समाधान हेतु वेबिनार का आयोजन

मोहला (फिरोज अहमद खान) : पढ़ई तुंहर दुआर योजना के अंतर्गत राजनांदगांव जिले में जिला शिक्षा अधिकारी हेतराम सोम, जिला मिशन समन्वयक और जिला नोडल अधिकारी भूपेश साहू,एपीसी और जिला मीडिया प्रभारी सतीश ब्यौहरे के मार्गदर्शन में अलग अलग ब्लॉक में वेबिनार के माध्यम से टीचर्स को जोड़ कर उन्हें ऑनलाइन क्लास के अनुभव औरपढ़ना जारी रखें “पढ़ई तुंहर दुआर: ऑनलाइन शिक्षण अनुभव एवं समस्या समाधान हेतु वेबिनार का आयोजन”

द्वीप जलाकर शिवसेना ने मनाया मंदिर भूमिपूजन का जश्न।

दल्ली राजहरा (गौरीशंकर सिंह) : पाँच अगस्त को भगवान श्रीराम चंद्र के जन्म स्थल अयोध्या में राममंदिर निर्माण भूमिपूजन का आधारशिला रखी , इस ऐतिहासिक पल के दिन पूरे भारतवर्ष में दिवाली की तरह द्वीप प्रज्जलवित व आतिशबाजी कर खुशियां मनाई गई। इसी कड़ी में दल्लीराजहरा व चिखलाकसा के संगठन विस्तारक शिवसैनिक राहुलराज और छत्रपालपढ़ना जारी रखें “द्वीप जलाकर शिवसेना ने मनाया मंदिर भूमिपूजन का जश्न।”

लगातार जुआंरियों के हौसले पस्त कर रही गुण्डरदेही पुलिस।

गुण्डरदेही/बालोद (फिरोज अहमद खान) : आज वार्ड नं 10 एवं बघमरा मंदिर के पीछे जुआ खेलने की सूचना थाना गुण्डरदेही में मिलते ही सहायक उप निरीक्षक पीआर साहू , प्रधान आरक्षक वीरेंद्र साहू के हमराह टीम बनाकर योजनाबद्ध तरीके से जुए के फड़ पर अलग अलग टीम द्वारा रेड की कार्यवाही की गई।कुल 16 अरोपियोंपढ़ना जारी रखें “लगातार जुआंरियों के हौसले पस्त कर रही गुण्डरदेही पुलिस।”

मिसाल : पुलिस की नसीहत ने मियां-बीवी को अलग होने से बचा लिया।

गुंडरदेही (लक्ष्मीकांत बंसोड़) : जिले के गुंडरदेही थाने में पति पत्नी के बीच विवाद का एक मामला पहुंचा था। दोनों एक दूसरे से अलग रहने का मन बना लिए थे। पत्नी के परिजन भी थाने आ धमके थे और पति के खिलाफ रिपोर्ट लिखवा कर उससे छुटकारा पाना चाह रहे थे। थाने में शिकायत दर्जपढ़ना जारी रखें “मिसाल : पुलिस की नसीहत ने मियां-बीवी को अलग होने से बचा लिया।”

जय श्रीराम के नारों से गूंजा नगर, शिवसैनिकों ने आराध्य की पूजा अर्चना द्वीप प्रज्जलवित कर खुशियां बाटी।

डौंडी : वर्षो इंतजार बाद श्रीराम चंद्र के जन्म स्थली नगरी अयोध्या में राम मंदिर निर्माण हेतु भूमिपूजन हो गई। जिसका स्वागत करते हुए डौंडी नगर शिवसैनिकों ने स्थानीय राममंदिर में शीश नवाते हुए पूजा अर्चना और द्वीप जलाकर आतिशबाजी की गई। वही शिवसेना कार्यालय में एकत्र होकर श्रीराम के नाम द्वीप प्रज्जलवित कर हिन्दूपढ़ना जारी रखें “जय श्रीराम के नारों से गूंजा नगर, शिवसैनिकों ने आराध्य की पूजा अर्चना द्वीप प्रज्जलवित कर खुशियां बाटी।”

बहन ने अपनी किडनी देकर बचाई थी भाई की जान।

मालीघोरी (बोधन भट्ट) : बालोद जिला के ग्राम मालीघोरि दूधली में एक  बहन ने एक मिसाल कायम की  भाई-बहन के प्यार का पर्व, रक्षाबंधन सोमवार को बड़े हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया हैं। वैसे तो रिवाज के अनुसार भाई  इस दिन, अपनी बहनों को  उपहार वह उनकी रक्षा करने का वचन  देते हैं और मान्यतापढ़ना जारी रखें “बहन ने अपनी किडनी देकर बचाई थी भाई की जान।”

सुभाष चौक में ट्रक से टकराए तीन बाइक सवार।

दल्ली राजहरा (वीए कारदार) : नगर के संतोष पेट्रोल पंप के पास मुख्य मार्ग पर आज तक़रीबन साढ़े तीन बजे सड़क दुर्घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए व एक युवक की मौत हो गयी। अस्पताल पहुँचने के पश्चात घायल एक युवक की मौत हो गई व दुसरे की हालत नाजुक बताईपढ़ना जारी रखें “सुभाष चौक में ट्रक से टकराए तीन बाइक सवार।”

घोटिया के बच्चे सोशल डिस्टेंस के साथ कर रहे है पढाई।

डौंडी (दीपक राजाभोज) : बालोद जिले के डौण्डी विकासखण्ड के संकुल केन्द्र घोटिया के अंतर्गत आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र ग्राम घोटिया कोविड-19 संक्रमण लॉकडाउन के कारण अवकाश घोषित किया गया हैं। बच्चें पढ़ाई से दूर ना रहे, इसके लिये शासन के निर्देशानुसार ऑनलाईन पढ़ाई करने के लिये प्रेरित किया गया,जिसमें अपेक्षित सफलता नहीं मिल पायी। वनांचलपढ़ना जारी रखें “घोटिया के बच्चे सोशल डिस्टेंस के साथ कर रहे है पढाई।”

प्रज्ञा पीठ में रूद्राक्ष, श्रीआंवला व रक्तचन्दन के पौधे रोपे गये।

डौंडी (फिरोज अहमद खान) :  गायत्री प्रज्ञापीठ सुरडोंगर (हरित सरोवर कार्यक्रम) और इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी  सुरडोंगर( हरियर छत्तीसगढ़ थीम के तहत) संयुक्त तत्वावधान में आज पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन के दिशा मे नवाचारी पहल करते हुए प्रज्ञापीठ मे रोपित किए गए पेंड़ पौधों का जन्मदिन व पौधों का नामकरण संस्कार मनाया गया इसके तहत समाजिक व्यक्तियों,पढ़ना जारी रखें “प्रज्ञा पीठ में रूद्राक्ष, श्रीआंवला व रक्तचन्दन के पौधे रोपे गये।”